Hindi

Zero के बाद अब कल आएगा 2 .0 का Trailer, रजनीकान्त और अक्षय कुमार करेंगे साल का सबसे बड़ा धमाका

इंडियन सिनेमा की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म यानि रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का ट्रेलर 3 नवम्बर को रिलीज़ होगा. अक्षय कुमार सहित फिल्म से जुड़े लोगों ने इस बात की पुष्टि कर दी है l फिल्म के निर्माता ने हाल ही में साफ़ कर दिया था कि ये फिल्म 29 नंवबर के दिन ही रिलीज़ की जायेगी.

शंकर षड्मुगम के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 का टीज़र गणेश चतुर्थी के दिन 13 सितंबर को रिलीज़ किया गया था. तीन नवम्बर को रिलीज़ होने वाले ट्रेलर में फिफ्थ फ़ोर्स का भी राज़ खुलेगा. इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही लाइका कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल्म 29 नंवबर को ही रिलीज़ होगी.

 

पिछले दिनों जब टीज़र आया था तो दिखाया गया था कि पक्षियों की फ़ौज आसमान में मंडरा रही है और अचानक सबके मोबाइल फोन गायब हो जाते हैं। तब रोबोट को फिर से बुलाने की जरुरत पड़ती है। अजीब पक्षियों वाले गैंग के सरगना अक्षय कुमार हैं, जिनकी इस टीज़र में एक बार ही झलक रही जबकि रजनीकांत अपने रोबोट वाले करतबों के साथ दिख रहे हैं। सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी नज़र आ रहे हैं। इस कारण बवाल हुआ और माना जा रहा है कि ट्रेलर में अक्षय कुमार पर ज़्यादा फ़ोकस रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button