Hindi

Zee Rishtey Awards में चला इन टीवी स्टार्स का जादू

स्माल स्क्रीन के पॉपुलर स्टार अवार्ड शो zee Rishtey Awards का इंतज़ार दर्शकों के साथ-साथ टीवी कलाकारों को भी बेसब्री से रहता है बीते 5 फरवरी को zee Rishtey Award फंक्शन आयोजित किया गया जिसमें टीवी के कई चहेते सितारों नें मंच पर अपना जलवा बिखेरा ।

 


टीवी के पॉपुलर किरदारों ने अपने  धमाकेदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन लुक्स से zee Rishtey Award की शाम को हसीन बना दिया। अपने चहेते सितारों की इन तस्वीरें को देख आप भी दंग रह जाएंगे ।

कुमकुम भाग्य की पॉपुलर जोड़ी अभी और प्रज्ञा से लेकर ये है मोहब्बतें की प्यारी इशिता और रमन समेत टीवी के ङर कलाकार इस अवार्ड शो में शिरकत करते दिखे । जी टीवी के शो कुम-कुम भाग्य की पूरी टीम प्रज्ञा आका श्रीति झा रॉक स्टार अभि उर्फ शब्बीर आहलूवालिया, तनु आका लीना जुमानी जैसे सितारों नें इस अवार्ड शो की शाम को बेहद खूबसूरत और यादगार बना दिया ।

स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ अवार्ड शो में पहुंची।

 

कलर्स के शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की की प्रीतो यानी काम्या पंजाबी को शक्ति में उनकी ज़ोरदार परफार्मेंस के लिए अवार्ड मिला जिसके बाद काम्या नें फैंस को इस अवार्ड के लिए शुक्रिया भी कहा ।

दर्शकों की चहेती प्रज्ञा आका श्रीति झा नें फेवरेट बहू, बेस्ट जोड़ी, और फेवरेट किरदार एक साथ ये तीनों अवार्ड अपने नाम किए

जी रिश्ते अवार्ड में ब्रह्मराक्षस की रैना अाका क्रिस्टल डिसूजा को ZRA Social Swagger of the Year का अवार्ड दिया गया  जिसकी तस्वीरें क्रिस्टल नें अपने सोशल साइट अकांउट पर फैंस के साथ शेयर की।

सीरियल ब्रह्मराक्षस जाग उठा शैतान में रिषभ उर्फ अहम शर्मा और  रैना आका क्रिस्टल डिसूज़ा की जोड़ी को दर्शकों नें काफी पसंद किया हालही में खबरें आईं हैं की ये शो इसी महीने बंद हो रहा है ।

ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका  त्रिपाठी नें भी  इस अवार्ड शो की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की हैं । रेड कलर की साड़ी में दिव्यांका बेहद खूबसूरत दिखीं ।

कुछ समय पहले ही ज़ी टीवी पर शुरू हुआ शो  वो अपना सा के  लीड एक्टर सुदीप साहिर नें भी सोशल साइट पर अवार्ड के साथ अपनी तस्वीर सोशल साइट पर शेयर की हैं ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button