Hindi

Zee Cine Awards 2019: आलिया भट्ट और रणबीर ने किया स्टेज पर रोमांस,

कल रात मुंबई में जी ज़ीने अवार्ड्स 2019 का आयोजन किया गया था और हम इस अवार्ड फंक्शन की सारी इनसाइड डिटेल लेकर आपके सामने पेश हैं. इस इवेंट में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थी लेकिन जिसने ऑडियंस का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. जो कपल हमेशा पब्लिक में अपने रिश्ते को छुपाता है वो इस बार अलग ही मूड में था. इस बार दोनों का इश्क सभी ने देखा.

https://www.instagram.com/p/BvNQscgFHCN/

 

इवेंट से लवबर्ड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों आलिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के गाने इश्क वाला लव पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BvM58qpFmM2/

 

रणबीर ने ना केवल आलिया को अपनी बाहों में उठाया बल्कि अपने हाव-भाव से ये साबित कर दिया कि ये सच में इश्क वाला लव है. देखिये इनका ये बेहद रोमांटिक वीडियो.

https://www.instagram.com/p/BvMyHG2FzzV/?utm_source=ig_embed

Show More

Related Articles

Back to top button