Hindi

कलंक सॉन्ग ‘घर मोरे परदेसिया’ : आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित के बीच की जुगलबंदी देखते ही बनती है

करण जौहर के प्रोडक्शन और अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारकास्ट फिल्म कलंक का टीज़र कुछ दिन पहले रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं और इसी बीच लोगों की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए फिल्म का पहला गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ रिलीज़ कर दिया गया है.

ये गाने बेहद खूबसूरत है जो कहीं न कही आपको फिल्म देवदास के गाने ‘डोला रे’ की याद दिलाता है. गाने के शुरुआत में वरुण और आलिया की साइलेंट लव स्टोरी को दर्शाया गया है और बाद में आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित जुगलबंदी करते हुए देखि जा रहीं हैं. माधुरी और आलिया बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. आप इन दोनों पर से अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे. इस गाने को अपनी आवाज दी है श्रेया घोषाल ने.

आलिया इस गाने में कुछ मुश्किल डांस स्टेप्स करती हुई नजर आ रही है. हैवी इंडियन ऑउटफिट में इस तरह डांस करना थोडा मुश्किल होता है. बात करें वरुण धवन की तो इस फिल्म में बेहद हटके लुक में नजर आ रहे हैं. काजल लगाकर वरुण इस गाने में काफी हैंडसम लग रहे हैं. चॉकलेट बॉय लुक वाले वरुण पर ये नया लुक खूब जम रहा है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button