Hindi

ब्रेड पिट की एक्स वाइफ और हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा “उसे न्यूड होकर टीवी देखने की आदत है”

एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टर ने बताया कि उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनिस्टन ने ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब में उन्होंने यह खुलासा किया.

https://www.instagram.com/p/BrDgW6HFo1l/

यह पूछे जाने पर कि पैसे कमाने के लिए अब तक उन्होंने सबसे अजीब चीज क्या की, इस पर एनिस्टन ने कहा, “मैंने नौंवी कक्षा में बाल कटाए और इससे मुझे एक हेयरकट पर 10 डॉलर मिले.”

आईएएनएस के मुताबिक जब होस्ट ने एक्ट्रेस से एक और सवाल किया, “प्यार करने, नहाने और तैरने के अलावा आपको न्यूड होकर और क्या करना पसंद है?” जवाब में एनिस्टन ने कहा, “उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है.”]

उनके इस जवाब से होस्ट भी हैरान हो गईं. एनिस्टन ने मशहूर टीवी सीरीज फ्रेंड्स में काम किया है और इसी शो से उनकी पहचान बनी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button