HindiTV Shows

‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस का हुआ का निधन, दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक मैसेज

मशहूर सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। इस सीरियल में नौकरानी नीलू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नीरू अग्रवाल का आज सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि नीरू पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। और सुबह बाथरूम में अचानक से बेहोश हो गईं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो नीरू अग्रवाल सुबह उठकर बाथरूम में गई जहां उनको चक्कर आ गए और बेहोश हो गईं। मौके पर मौजूद उनकी बेटी उन्हें अस्पताल ले जा ही रही थी लेकिन पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

नीरू अग्रवाल के निधन की जानकारी तब मिली जब उनकी बेटी ने ‘ये हैं मोहब्बतें’ की टीम को फोन करके यह दुखभरा समाचार सुनाया। खबरों की मानें तो नीरू अग्रवाल पिछले कुछ दिनों बुखार से ग्रस्त थीं। सुबह वह बाथरूम जाने के लिए उठीं, जहां उनके साथ यह हादसा हुआ। वहीं नीरू अग्रवाल के निधन पर ‘ये हैं मोहब्बतें’ की अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पर भावुक मैसेज डाला.

https://www.instagram.com/p/BoamBfxnKG-/

दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर नीरू अग्रवाल और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आपके अचानक से चले जाने का मुझे बहुत दुख है। मुझे अभी भी याद है हमारी वह कुछ बातें जब आपने मुझे सोने के गहने, अपने दोनों बेटों के बारे में बताया था। उस समय मैैं आपके गर्व की आवाज को भी महसूस कर रही थी। मुझे उम्मीद है आपने अपनी बेटी और बेटों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताया होगा। दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी पोस्ट में नीरू अग्रवाल की बेहद खास बताया है।

दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा ‘ये हैं मोहब्बतें’ के कलाकार करण पटेल ने भी सोशल मीडिया के जरिए नीरू अग्रवाल के निधन पर दुख प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

https://www.instagram.com/p/Boat7ORhikW/

 

Show More

Related Articles

Back to top button