HindiTelevision

 लीक : ये हैं मोहब्बतें एक्टर का स्नेहा नामानंदी के साथ बेडरूम वीडियो वायरल.

टीवी एक्टर रिभु मेहरा दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के पॉपुलर शो ये हैं मोहब्बतें में नजर आए थे. उन्होंने निखिल का  नेगेटिव रोलकिया था. आज कल रिभु एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं. जिसमे वो एक एक्ट्रेस के साथ बेडरूम में रोमांस कर रहे हैं.

दरअसल, ये बेडरूम वीडियो उन्होंने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है. रे पिया नाम के इस वीडियो को जी म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा.

इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस और मॉडल स्नेहा नमननंदी हैं. स्नेहा संजय दत्त की फिल्म तोड़बाज में नजर आने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BlfNNERAkNN/?taken-by=ribbhu.mehra_djribz

 

रिभु ने  मिडिया से कहा है, “ये खास सीक्वेंस काफी अहम हैं, हम इसे क्लासी बनाना चाहते थे. मैं स्नेहा से शूट के दिन ही मिला था, हमारे पास एक दूसरे को समझने के लिए बहुत कम समय था”.

https://www.instagram.com/p/Blk83JYnqBk/?taken-by=snehanamanandi

 

बता दें कि इस गाने का अलताफ सय्यद ने गाया है और असलम खान ने डायरेक्ट किया है. दूसरी ओर रिभु का शो ये है मोहब्बतें प‍िछले हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है,इसने 1500 एप‍िसोड पूरे कर लिए हैं.

यहाँ देखें विडियो :

https://www.instagram.com/p/BlmpisAAw5h/?taken-by=ribbhu.mehra_djribz

 

Show More

Related Articles

Back to top button