Hindi

ये हैं साउथ की मलाइका, हॉट फिगर देख दीवाने हो जाते हैं लोग

कहते हैं इस दुनिया में हर किसी के हमशक्ल मौजूद हैं। एक इंसान के एक जैसे 7 चेहरे इस दुनिया में होते हैं। आम इंसानों के बारे में तो लोग नहीं जान पाते लेकिन बात जब किसी सेलेब्रिटीज की हो तो वो चर्चा का विषय बन जाते हैं।

आज तक आपने कई जुड़वे लोग देखे होंगे, जिनकी शक्लें आपस में मिलती हैंं। फिल्मों में कई हमशक्ल देखे होंगे, रियल लाइफ में भी आपने कई पॉलिटिशियन के हमशक्ल देखे हैं, तो कई सितारों के हमशक्ल भी आपने देखे हैं। उसी फेहरिस्त में आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी खूबसूरत अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की हमशक्ल दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप यकीन करने लग जाएंगे कि वाकई में इस दुनिया में एक जैसे कई चेहरे होते हैं।ये हैं साउथ की मलाइकामलाइका अरोड़ा अपने खूबसूरत और आकर्षक फिगर को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके चेहरे की खूबसूरती से अधिक उनका फिगर चर्चा बटोरता है। अपने आपको मलाइका अरोड़ा ने जितने बेहतरीन तरीके से फिट बनाए रखा है वो हर किसी के लिए प्रेरणा दाई है। मलाइका की तरह ही उनकी हमशक्ल भी दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक फिगर की मालकिन है।ये हैं साउथ की मलाइकामलाइका अरोड़ा की हमशक्ल भी एक सेलिब्रिटी हैंं। वो साउथ की फिल्मों में अभिनेत्री एवं आइटम डांसर हैंं। इनका नाम हिना पांचाल है।ये हैं साउथ की मलाइकाहिना की तस्वीरें देख आप समझ जाएंगे कि वो हू-बहू मलाइका अरोड़ा जैसी दिखती हैं। कई बार तो फैंस उन्हें देखकर धोखा खा जाया करते हैं। इसी वजह से हिना पांचाल को साउथ की मलाइका कहा जाता है।ये हैं साउथ की मलाइकाखुद को लकी मानती हैंं हिनाये हैं साउथ की मलाइकाहिना कहती हैं कि, “मेरी शक्ल मलाइका अरोड़ा से मिलती है इस वजह से मैं खुद को लकी मानती हूं। मेरे फिगर और मेरे स्टाइल को मलाइका अरोड़ा से कंपेयर किया जा रहा है ये मेरे लिए अच्छी बात है।” बता दें कि साल 2015 में फोर्स इंडिया की टॉप 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट में हिना पांचाल का नाम भी शुमार है।

फेमस आइटम डांसये हैं साउथ की मलाइकाकई फिल्मों में हिना पांचाल ने आइटम सॉन्ग कर लोगों का दिल जीत लिया है। उनके सुप्रसिद्ध आइटम सॉन्ग बेवड़ा-बेवड़ा, मोहल्ले में हुक्का, राजू ओ राजू, बेबो-बेबो, टकमक-टकमक के साथ बलम मुंबई हैं ने लोगों के दिलों पर जादू चलाने का काम किया था।ये हैं साउथ की मलाइकाहिना ने तेलुगु के साथ-साथ तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में भी अच्छा नाम कमा लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button