Hindi

यामी गौतम बनना चाहती थी IAS पर हुआ कुछ ऐसा की एक्ट्रेस बन गई, पढ़ें

यामी गौतम इनका नाम आते है ही इनकी खूबसूरती आँखों के सामने आ जाती हैं। यामी गौतम बॉलीवुड की खुबसूरत हस्तियों में से एक है, और उनकी एक्टिंग बड़े बड़े कलाकारों पर भारी पड़ती हैं। कुछ दिनों बाद यामी की एक्टिग का जलवा ऋतिक की ‘काबिल’ में देखने को मिलेगा। ऋतिक और यामी गौतम के फैन्स बहुत समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार जल्द ही खत्म होगा आज हम आपको यामी गौतम के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, इन्हें जानने के बाद आप भी कहोगे की यामी ने भी खूब मेहनत की है। बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए इन्होने भी बहुत पापड़ बेले हैं।
यामी ने 2012 में बॉलीवुड में एंट्री की थी – बॉलीवुड की ब्यूटी यामी गौतम ने बॉलीवुड में एंट्री 2012 में की थी। इनकी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में यामी की मेहनत ने उन्हें बॉलीवुड में बहुत ही ख़ास जगह बना दी हैं।

1 2 3 4 5Next page
Show More

Related Articles

Back to top button