Hindi

यकीन नहीं होगा, इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे !

आज के समय मे अगर आपसे कोई ये कहे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अब तक एंट्री नहीं की है तो आपको आश्चर्य होगा क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां बड़े-बड़े शहरों की बात तो दूर, छोटे-छोटे कस्बों के लोग भी फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे जगहों पर अपना अकाउंट बनाए हुए है और हमेशा एक्टिव रहते हैं।

बात करें बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सितारों की तो उनका तो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक्टिव रहना बनता ही है। फेसबुक पर भले ही ना हो लेकिन ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तो आम हो या खास हर कोई हर पल एक्टिव रहता है। वैसे अगर मैं आपसे कहूं कि बॉलीवुड के कई सितारे अब भी हैं जिन्होंने अबतक सोशल मीडिया में एंट्री नहीं की है तो आपको शायद यकीन ना हो लेकिन ये सच है।

खासकर सेलेब्रिटीज के लिए तो सोशल मीडिया अपने फैंस से जुड़े रहने का बहुत ही बढ़िया जरिया बन चुका है। अपनी हर बात की जानकारी सितारे सोशल मीडिया के जरिए ही देते हैं। यहां तक कि कुछ दिल की बातें और जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं को भी अपने चाहने वालों के साथ सेलेब्रिटीज शेयर किया करते हैं।

फिर चाहे बात अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ही क्यों ना हो, जिन्होंने अपनी शादी से जुड़ी सारी बातों की जानकारी इसी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की थी। कई सितारे हैं जो अपनी हर बात की जानकारी इसी सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ शेयर किया करते हैं।

इन सबके बावजूद कई ऐसे सितारे हैं जो अब तक सोशल मीडिया जैसे बड़े प्लेटफार्म से दूरी बनाए हुए हैं। अब तक इन्होंने फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम, कहीं भी एंट्री नहीं की है।

सैफ अली खान

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

बॉलीवुड में छोटे नवाब के रूप में मशहूर सैफ अली खान का सिक्का इस मायानगरी में जमकर चलता है लेकिन आपको हैरानी होगी कि छोटे नवाब ने अब तक सोशल मीडिया में एंट्री नहीं मारी है। ये अलग बात है कि सैफ अली खान के शहजादे तैमूर और उनकी पत्नी, बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमेशा वायरल होती रहती है। लेकिन लगता है कि सैफ अली खान खुद को इन सबसे दूर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं।

करीना कपूर खान

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान कहें या फिर छोटे नवाब सैफ अली खान की पत्नी, इन्होंने भी अपने पति का साथ निभाते हुए अबतक सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई हैं। ये बात अलग है कि करीना के नाम से सोशल साइट्स पर कई फैन क्लब्स चल रहे हैं।

कंगना राणावत

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री कंगना राणावत को भी सोशल साइट्स से दूरी बनाए रखने में ही अपनी भलाई लगती है। तभी तो व्यक्तिगत रूप से कंगना राणावत ने अब तक सोशल साइट्स पर एंट्री नहीं की है।

रानी मुखर्जी

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

जहां बॉलीवुड के अन्य सितारे अपनी पूरी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करते हैं, वहीं रानी मुखर्जी ने अब तक सोशल साइट्स पर एंट्री नहीं की है। उन्हें इन सबसे दूरी बनाए रखना ही पसंद आता है।

विद्या बालन

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस और दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन भी सोशल साइट्स से दूर हैं।

रेखा

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

बॉलीवुड की खूबसूरत सदाबहार अभिनेत्री रेखा को भी सोशल साइट्स से दूर रहना पसंद है। उनका किसी भी सोशल साइट्स पर अकाउंट नहीं है।

इमरान खान

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

कुछ समय पहले तक इमरान खान सोशल साइट्स पर एक्टिव रहा करते थे लेकिन ट्रोलिंग के कारण उन्होंने इससे किनारा कर लेने में ही अपनी भलाई समझी।

जया बच्चन

इंस्टाग्राम से अब तक दूर हैं ये सितारे

बॉलीवुड जगत की सीनियर अभिनेत्री जया बच्चन ने भी किसी भी सोशल साइट्स पर अपना अकाउंट नहीं बनाया हुआ है।

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां रातों-रात कोई भी व्यक्ति बिना पैसे खर्च किए अपनी काबिलियत के दम पर स्टार बन जाता है। कब किसकी तस्वीर और कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कोई नहीं कह सकता। ऐसे में बॉलीवुड के ये सितारे खुद को सोशल मीडिया साइट्स से दूरी बनाए रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button