Hindi

Yack : इतनी गंदी आदत के शिकार हैंं ये बॉलीवुड सितारे

हर इंसान में कुछ अच्छाइयां होती है तो कुछ ना कुछ खामियां भी होती है। फिर चाहे इंसान आम हो या खास। उसी तरह बॉलीवुड के कुछ सितारे भी हैंं जो कुछ गंदी आदत के शिकार हैंं। इनकी इन आदतों से कई लोग परेशान रहते हैं। लेकिन वो अपनी आदत से इतने मजबूर हैं कि अपनी इस गंदघ आदत को छोड़ नहीं पाते।

करीना कपूर बॉलीवुड सितारेकरीना कपूर खान के चाहने वालों की संख्या अनगिनत है। करीना के फैंस को लगता होगा कि करीना हर मामले में परफैक्ट हैं, जबकि ऐसा है नहीं। करीना की भी एक बहुत बुरी आदत है जिससे सैफ अली खान तो परेशान रहते ही हैं साथ ही उनकी बहन करिश्मा को भी करीना की ये आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती उन्हें इस आदत के लिए कई बार रोका जाता है दरअसल करीना कपूर को अपने नाखून चबाने की बुरी आदत है।

सनी लियोनी बॉलीवुड सितारेसनी लियोनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। खूबसूरत सनी लियोनी की बुरी आदत है कि वो हर आधे घंटे में अपने पैर धोने चली जाती हैं। न सिर्फ घर पर बल्कि शूटिंग के दौरान भी सनी बार-बार अपने पैर धोती रहती हैं। सनी की इस आदत से डायरेक्टर भी खासा परेशान रहते हैं।

सुष्मिता सेन बॉलीवुड सितारेबॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन को खुले में नहाना बहुत पसंद आता है। अपनी इस आदत को पूरा करने की खातिर सुष्मिता अपने घर की छत पर बाथटब बनवाई हुई हैं। लेकिन सुष्मिता इस बात का खास ध्यान रखती हैं कि कोई उन्हें देख ना ले।

शाहरुख खान बॉलीवुड सितारेबॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान, शाहरुख खान कई बार जूते पहनकर हीं बैड पर सो जाया करते हैं।

जीतेंद्र बॉलीवुड सितारेअभिनेता जीतेंद्र की आदत आपको सबसे ज्यादा गंदी लग सकती है, क्योंकि इनकी आदत है कि ये बाथरूम में बैठकर पपीता खाया करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button