Hindi

XXX Uncensored : इतने बोल्ड सीन हैं अल्ट बालाजी की नई वेबसीरिज़ में , एकता की माँ ने कहा ‘मेरा नाम मत जोड़ना इसमें’

प्रोडूसर के रूप में एकता कपूर को बोल्ड फिल्मे और वेब सीरिज बनाना बहुत पसंद है, वो इससे पहले भी कई बोल्ड फिल्म और वेब सीरीज बना चुकी है अब वो एक नई वेबसीरिज लेकर आ रही हैं जिसका नाम है XXX Uncensored, नाम से जाहिर है कि इसमें बोल्ड दृश्यों की भरमार होगी.

इसका ट्रेलर जारी हो गया है, जिसे देखने के बाद लगता है कि इसमें कई कहानियां होगी और कॉन्टेंट बोल्ड होगा। यह ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

XXX Uncensored 27 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें शांतनु माहेश्वरी, अंकित गेरा, ऋत्विक धंजानी, अपर्णा शर्मा सहित कई कलाकार नजर आएंगे.

ये सीरीज 5 एपिसोड्‍स की है जिसमें अलग-अलग फैंटेसी कहानियां दिखाई जाएंगी केन घोष इस सीरिज के निर्देशक हैं

इस सीरिज की बोल्डनेस को देखते हुए एकता कपूर की मां शोभा कपूर घबराई हुई हैं और उन्होंने एकता को कह दिया है कि वे शो के क्रेडिट्स में अपना नाम नहीं जोड़े। संभव है कि शो में एकता और शोभा का नाम नहीं दिखाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button