Hindi

John Cena,शाह रुख़ ख़ान को अभी सैल्यूट कर रहे हैं, पर इस दिन होगी  इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर !

WWE रेस्लर जॉन सीना की दुनियाभर में फैमस है बच्चों से लेकर बड़े तक जॉन के दीवाने हैं. अगर वही जॉन सीना शाह रुख़ ख़ान की बातों के फैन हो गये हैं. जॉन ने किंग ख़ान के एक वाक्य को ट्विटर पर शेयर करते हुए उनकी दुनियाभर में पहुंच की तारीफ़ की है.

शाह रुख़ बातों के कितने धनी हैं, यह बात सब जानते हैं. प्रेस-वार्ताएं हों या इंटरव्यू, किंग ख़ान अपनी बातों से सामने वालों को प्रभावित कर लेते हैं. उनके कुछ कोट तो काफ़ी मशहूर हुए हैं और दूसरे लोग अक्सर उन्हें अपनी बातचीत में इस्तेमाल भी करते हैं. किंग ख़ान का ऐसा ही एक Quote जॉन सीना ने साझा किया, जो शाह रुख़ ने किसी इंटरव्यू में कहा था- ”ना तो ताक़त आपकी ज़िंदगी को बेहतर बना सकती है और ना ही ग़रीबी उसे बदतर बना सकती है.”

बता दें कि शाह रुख़ ने पिछले साल वेंकुवर में टेड टॉक के दौरान कई ऐसी बातें कही थीं, जो काफ़ी प्रेरणाप्रद हैं। उपरोक्त वाक्य उसी स्पीच का हिस्सा है, जो पूरा इस प्रकार है- “Neither power nor poverty can make your life more magical or less torturous… Whatever helps you survive is perhaps the oldest and simplest emotion known to mankind. And that is love.”

अपने इस कोट को शेयर करने के लिए शाह रुख़ ने जॉन सीना का शुक्रिया भी अदा किया. साथ ही उन्हें बच्चों का हीरो बताया उन्होंने लिखा- ”अच्छाई फैलाने के लिए मेरे दोस्त आपका शुक्रिया आप उन तमाम बच्चों की प्रेरणा हो, जो आपको अपना हीरो मानते हैं”

 

शाह रुख़ की इस तारीफ़ के बदले में जॉन ने उनके काम की तारीफ़ करते हुए लिखा- ”आपका काम और शब्द कितने लोगों तक पहुंचते हैं. उन्होंने मुझे हंसने, मुस्कुराना, सोचने और बढ़ने में मदद की है. आप जो हैं, उसके लिए आपका शुक्रिया।”

 

वैसे शाह रुख़ की बातों से प्रभावित जॉन सीना को दर्शक बड़े पर्दे पर जल्द ही देख सकेंगे। जैसे  की आपको पता ही होगा  की जॉन सीना रेसलिंग के अलावा  हॉलीवुड फ़िल्मों में काम करते रहे, जॉन सीना जीतन अच्छी रेसलिंग करते हैं उतनी ही अच्छी एक्टिंग भी कर लेते हैं.

 

जॉन अब ‘Bumblebee’ में दिखायी देंगे, जो पॉपूलर साइंस फिक्शन सीरीज़ ‘ट्रांस्फॉर्मर्स’ की छठी फ़िल्म है. हालांकि ‘बम्बलबी’ की कहानी 2007 में आयी सीरीज़ की पहली फ़िल्म ‘ट्रांस्फॉर्मर्स’ से भी पहले की कहानी है, यानि ये एक  प्रीक्वल फ़िल्म है.

‘बम्बलबी’ में जॉन सीना सेक्टर 7 के एजेंट बर्न्स का किरदार निभा रहे हैं, जो एलियंस से लड़ने वाली टीम को लीड करता है. ट्विस्ट ये  है कि ‘बम्बलबी’ इसी साल  21 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है और भारत में इसके शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘ज़ीरो’ से टकरायेगी.

Related Articles

Back to top button