Hindi

जब अक्षय कुमार ने अंडरटेकर को पटक-पटक कर मार मारा था !

WWE भारत में खासा लोकप्रिय है और इसके कई पहलवान यहां पर भी सुपरस्टार हैं. आजकल लोग द ग्रेट खली, जॉन सीना और रोमन रेन्स जैसे नामों को जानते हैं, लेकिन द अंडरटेकर पिछले तीन दशकों से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं और भले ही आज वो WWE के सबसे ताकतवर पहलवान हों, किसी ज़माने में अक्षय कुमार से मार खा चुके हैं.

बात हो रही है साल 1996 में आई उमेश मेहरा की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ की. खिलाड़ी कुमार अक्षय की इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत थी इस फिल्म में मौजूद WWE के पहलवान अंडरटेकर के साथ अक्षय की लड़ाई. अंडरटेकर एक बड़ा नाम था और जब फिल्म के पर्दे पर अक्षय ने इस पहलवान को पटक पटक कर मारा तो हॉल सीटियों से गूंज उठा.

इस फिल्म में अंडरटेकर के आने का ही असर था कि इस फिल्म के साथ रिलीज़ हुई शाहरुख खान और श्रीदेवी की फिल्म ‘आर्मी’ फ्लॉप हो गई. लेकिन जिस अंडरटेकर के नाम पर इस फिल्म को चलाया गया, बहुत कम लोग जानते हैं कि वो अंडरटेकर नकली था.

दरअसल साल 1990 में अमेरिका में WWE ने एक ऑन स्क्रीन कहानी के तहत अंडरटेकर का डुप्लीकेट बनाया. जहां असली अंडरटेकर मार्क कॉलावे और नकली अंडरटेकर ब्रायन ली के बीच मुकाबला हुआ. दो-दो अंडरटेकर की इस सुपरहिट कहानी को अमेरिका में बहुत लोकप्रियता मिली और WWE को काफी फायदा मिला. इस कहानी के बाद तो मार्क कॉलावे सुपरस्टार बन गए लेकिन नकली अंडरटेकर ब्रायन ली को काम नहीं मिला.

Show More

Related Articles

Back to top button