Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the jannah domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the jannah domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस को हुई घातक कैंसर बीमारी, छोड़ दी रेसलिंग, ट्विटर पर पर फैंस रो रहे हैं
Hindi

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस को हुई घातक कैंसर बीमारी, छोड़ दी रेसलिंग, ट्विटर पर पर फैंस रो रहे हैं

WWE पूरी दुनिया में पॉपलुर है, इसके सुपरस्टार को पूरी दुनिया में हर कोई जानता है, पिछले कुछ सालों में एक नाम जो तेजी से उभरा है वो नाम है रोमन रेंस का, ये रोमन ही रेंस थे जिन्होने अंडा टेकर से लेकर जॉन सीना को हराया था.
मगर आज wwe raw में रोमन से सबको चौंका दिया.

https://www.instagram.com/p/BpQi8QcHz_a/?hl=en&taken-by=real.reigns

दरअसल रोमन रेंस ने कहा कि,” मैं सभी से मांफी मांगता हूं, पूरे साल, पूरे महीने मैं यहां पर आता हूं और कई चीजें कहता हूं। हर हफ्ते आकर फाइटिंग चैंपियन की तरह काम करता हूं. लेकिन ये सब झूठ है. क्योंकि सच्चाई ये है कि उऩका रियल नाम जो है और 11 साल से मैं leukemia बीमारी के साथ जी रहा था. लेकिन अब वो फिर से वापस आ गई है. मैं अपना रोल फुलफिल नहीं कर पाउंगा.और ना ही फाइटिंग चैंपियन रहूंगा। इसलिए मैं अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ रहा हूं”

https://www.instagram.com/p/BpQkPZcnjaL/?hl=en&taken-by=real.reigns

अब ऐसा लगता है कि रोमन रेंस 2-3 साल तक रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे. ये एक घातक बीमारी है। रोमन रेंस ने फैंस को शुक्रिया किया.और फैंस ने थैंक्यू रोमन के चैंट्स भी लगाए है. और इसके बाद अपना टाइटल ड्राप करते हुए रिंग के बीच रखा. और चले गए। स्टेज पर आकर सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने उन्हें गले लगाया और सभी की आंखों में आंसू आ गए. पूरा WWE यूनिवर्स इसके बाद सदमे में आ गया है। ट्वीटर पर बाढ़ सी आ गई है.

 

 

 

https://twitter.com/AliChat19971455/status/1054644736391294976

https://twitter.com/thequeensyard/status/1054598682451021824

https://twitter.com/RomanIsMyLove12/status/1054638843922653184

https://twitter.com/karthikvj777/status/1054631650754158592

 

https://twitter.com/LITREIGNS/status/1054578739307175938

 

 

Related Articles

Back to top button