Hindi

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे की शूटिंग खत्म, श्रद्धा कपूर ने शेयर की तस्वीरें

श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और पूरी टीम ने केक काट कर रैप अप का जश्न मनाया। श्रद्धा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- ‘छिछोरे फिल्म का रैप अप! भावनाएं मिली जुली हैं। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है!!! नितेश सर और पूरी टीम के साथ काम करने का सपना पूरा हुआ। इसकी अनमोल यादें जीवन भर मेरे साथ रहेंगी।’

https://www.instagram.com/p/Bv9_QR6lLEZ/

 

इस रैपअप पार्टी का सबसे खास हिस्सा था केक। इस केक पर छिछोरे का पोस्टर बनाया गया था। वहीं केक के चारों ओर कप केक्स रखे गए.

https://www.instagram.com/p/Bv_N6gSlHVn/

 

 

इन कप केक्स पर फिल्म के कैरेक्टर्स के चहरे लगाए गए थे। क्योंकि फिल्म में सभी डबल रोल में हैं इसलिए इन पर हर किरदार के दो चेहरे दिखाई दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bv-33-dlKbM/

 

ये फिल्म दोस्तों की दो जेनरेशन की कहानी है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, वरुण शर्मा और सिद्धार्थ मुख्य किरदारों में हैं। इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और निर्देशक नितेश तिवारी है। इससे पहले वो आमिर खान के साथ दंगल जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं। ये फिल्म इस साल 30 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा श्रद्धा बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के साथ फिल्म साहो में नजर आएंगी। साथ ही वो बागी 3 और स्ट्रीट डांसर में भी नजर आने वाली हैं। वहीं सुशांत की बात करें तो दिल बेचारा में नजर आने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button