Hindi

वक्त के साथ कितनी बदल गई बड़े बड़े स्टारों की बेटियां, कभी दिखती थी ऐसी !

बॉलीवुड में बॉलीवुड स्टारों की चर्चा तो होती ही हैं। अब उनकी बेटियों की और बेटों की भी चर्चा होने लगी हैं। इसे मीडिया की देन कहो या बढती टेक्नोलॉजी क्योंकि इन्ही की वजह से पल पल की खबर लोगों तक पहुँच जाती है। हाल ही में सैफ अली खान की बेटी सारा की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। सैफ अली खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है की उनकी बेटी बहुत जल्द फिल्मों में नजर आने वाली है। कहा यह भी जा रहा है की सारा ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर-2’ में नजर आने वाली है। वो फिल्मों में नजर आये उससे पहले हम आपको सारा की और अनेक बॉलीवुड हस्तियों की बेटियों की तस्वीरें दिखाने वाला हूँ। इन तस्वीरों में आप देखोगे की उन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपने आप में कितना बदलाव किया है।

सारा खान – सैफ अली खान और अमृता राय की बेटी सारा का वजन पहले काफी बढ़ा हुआ था। जब उन्होंने फिल्मों में आने का प्लान बनाया तो उन्होंने अपने वजन पर कंट्रोल करके एक बहुत ही खुबसुरत लुक पा लिया है। आप देख सकते हो इस तस्वीर में।

त्रिशाला दत्त – त्रिशाला दत्त यानि संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी। इनका वजन और इनका लुक पहले कुछ ऐसा था, अब अपने लुक को बदलकर ऐसा कर लिया है। इसके लिए त्रिशाला ने मेहनत बहुत की हैं। वैसे सूत्रों की माने तो त्रिशाला भी फिल्मों में नजर आ सकती है।

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button