Hindi

WOW : इस आलीशान घर में रहते हैं शाहरुख खान, तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप

शाहरुख खान अपने-आप में ऐसी शख्सियत हैंं जो किसी नाम के मोहताज नहीं। आज शाहरुख खान अथाह संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख खान मुंबई आए थे उनके पास मात्र 300 रुपए ही थे। ना तो उनकेके पास सर छुपाने के लिए छत था और ना उनके ऊपर पैसों की बारिश होती थी। लेकिन आज के शाहरुख खान के पास दौलत भी है और शोहरत भी।MANNAT आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर पूरी दुनिया में शाहरुख खान के चाहने वालों की संख्या अनगिनत है। शाहरुख ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।
MANNAT बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अमीर और महंगे सितारों की फेहरिस्त में शाहरुख खान का नाम टॉप पर आता है। शाहरुख के चाहने वालों ने उनके बंगले मन्नत को बाहर से ही देखा है। अंदर से देखने का मौका हर किसी को नहीं मिलता।
MANNAT इसलिए आज हम आपके लिए वो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने की चाहत शाहरुख खान के हर फैंस को होती है। हर फैन चाहता है अपने चहीते सितारे के आलीशान घर की तस्वीरों को देखना। अपने चहिते सितारे के बारे में हर बात की जानकारी रखना चाहते हैं उनके चाहने वाले।MANNAT
600 वर्ग फीट में फैला मन्नत पूरी तरह वाइट मार्बल से बनाया गया है। मन्नत की सेटिंग काफी ड्रामेटिक और मूड़ी है कलात्मकता के साथ कंटेंपरेरी गोथिक आयरॉनिक का मेल है। इसकी भव्यता देखते हैं बनती है।MANNAT
शाहरुख का ये बंगला 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है। मन्नत हर ओर से खुलता है। किनारे की ओर, पीछे की ओर और आसमान की ओर। मन्नत में कुल 5 बेडरूम बने हुए हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया लाइब्रेरी और जिम्नेजियम जैसी सुविधाएं मौजूद है।MANNAT मन्नत के स्टाइलिंग और इंटीरियर का काम खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है। गौरी कहती हैंं कि इस बंगले को संवारने में उन्हें 4 साल से भी अधिक का वक्त लगा। वो एक-एक चीज की खरीदारी के लिए खुद ही ट्रेवलिंग किया करती थी और अपने सपनों के महल को पूरी शिद्दत से सजाया करती थींं। ताकि हर एक चीज पर्फेक्ट लगे।MANNATइस बंगले को संभालने के बाद से ही गौरी ने इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम करने की शुरुआत की थी।
MANNAT
शाहरुख खान मन्नत की तस्वीरों के साथ साथ हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि आखिर इस घर से जुड़े फैक्ट्स क्या है. पहले तो ‘मन्नत’ का नाम ‘Villa Vienna’ था जिसके मालिक एक गुजराती बिजनेसमैन थे।MANNAT
साल 2001 में बाई खेरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदा था। फिर इसे पूरी तरह अपने मनमुताबिक संवार कर शाहरुख खान ने इस बंगले का नाम मन्नत रखा।
Show More

Related Articles

Back to top button