Bigg BossHindi

दुनिया के  इस सबसे अमीर पोर्न स्टार की होगी बिग बॉस 12 में एंट्री ?

बिग बॉस के फैन्स ये जानकर खुश हैं कि ये टॉप रिलिटी शो एक बार फिर  जल्द ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस 12 में कौन से सेलेब्स और कॉमन जोड़िया एंट्री करने वाली है? फिलहाल इसे लेकर ही चर्चा हो रही है. खबर है कि इस बार दुनिया के सबसे अमीर एडल्ट स्टार डैनी डी एंट्री करने जा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BkicZClgfCG/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें ये एडल्ट स्टार जल्द ही पूर्व मिस टीन माहिका शर्मा के साथ अपकमिंग फिल्म Modern Culture में नजर आएंगे. और अब इस बात की खूब चर्चा है कि डैनी डी माहिका के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में एंट्री करने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/Bkejth9A10L/?taken-by=memahikasharma

हालांकि डैनी डी ने मीडिया  से बात करते हुए बिग बॉस में एंट्री के सवाल पर कहा, ‘इस शो में एंट्री को लेकर मुझे अभी कुछ पता नहीं है. मेरे मैनेजर के पास इस बात की पूरी जानकारी होगी. मुझे इतना तो पता है कि किसी शो के लिए मुझे ऑफर मिला है लेकिन ये बिग बॉस है या बि‍ग ब्रदर इसकी जानकारी नहीं है.’

इस ब्र‍िटिश पोर्न स्टार ने आगे कहा- मैं बिग बॉस शो के लिए हां कर सकता हूं सिर्फ एक ही शर्त पर अगर माहिका मुझे विश्वास दिलाये  कि वो घर के अंदर मेरा पूरा ख्याल रखेंगी. और वो शो के दौरान मुझे एंटरटेन करेंगी. तभी मैं इस शो के बारे में सोच सकता हूं.’

कहा जा रहा है कि माहिका ने हाल ही में इस शो के सिलसिले में चैनल अधि‍कारियों से मुलाकात की है. माहिका से जब इस शो में उनकी और डैनी डी की एंट्री को लेकर पूछा गया तो, उन्होंने कहा- ‘मैं बिग बॉस 12 के बारे में अभी कोई भी बात नहीं करता चाहती. बस ये कहना चाहता हूं कि ये शो आपको एक मौका देता है. मेरे लिए बिग बॉस का घर एक स्कूल की तरह है. सलमान के इस इंस्टीट्यूट में डिग्री लेना इतना आसान नहीं. इसके लिए इंसान का स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है.’

https://www.instagram.com/p/Bb2QJTah2ol/?taken-by=memahikasharma

 

अब देखेने वाली बात ये होगी क्या ये दोनों कपल्स बिग बॉस में नजर आयंगे ये तो उस ही पूरी तरह  पता  चल पाएगा जिस दिन ये शो शुरू होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button