Hindi

‘वंडर वूमन 1984’ ने रच दिया ये अनोखा इतिहास, करोड़ों दर्शकों ने घर बैठे ही देखी फिल्म

वर्ष 2021 में अपनी फिल्मों को एक साथ अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स और सिनेमाघरों में उतारने की वॉर्नर ब्रदर्स की योजना सफल होती नजर आ रही है। इस स्टूडियो ने अपनी घोषणा के बाद पहली फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ को एक साथ एचबीओ मैक्स और सिनेमाघरों में रिलीज किया और इसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर्स में दो गुना से भी ज्यादा वृद्धि हुई है।

 

पिछले साल के अंतिम महीने में वॉर्नर ब्रदर्स फिल्म स्टूडियोज ने फैसला किया कि वह वर्ष 2021 में रिलीज होने वाली अपनी सभी फिल्मों को एक समान रूप से सिनेमाघरों और अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स पर प्रसारित करेगा। यह व्यवस्था इस स्टूडियो ने सिर्फ अमेरिका के उपभोक्ताओं के लिए ही लागू की है। इसकी शुरुआत पिछले क्रिसमस पर रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ से हुई और उसकी प्रतिक्रिया भी काफी सकारात्मक रही, ये बात आंकड़ों से सामने आई है।

 

एचबीओ मैक्स की पैरंट कंपनी एटीएंडटी जानकारी दी है कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय सब्सक्राइबर्स पिछले साल की तीसरी तिमाही में कोई एक करोड़ 70 लाख के आसपास रहे। लेकिन, बीता साल खत्म होते-होते इस प्लेटफॉर्म ने अपने ग्लोबल सब्सक्राइबर्स में भारी वृद्धि की और दो गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइबर पाकर यह प्लेटफॉर्म अब तीन करोड़ 75 लाख सब्सक्राइबर्स तक पहुंच गया है। अगर इसमें एचबीओ के सब्सक्राइबर्स को जोड़ा जाए तो सिर्फ अमेरिका में यह गिनती चार करोड़ 15 लाख तक पहुंच जाती है।

 

एचबीओ मैक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म को शुरू किए हुए अभी बहुत ज्यादा वक्त नहीं बीता है। पिछले साल जब दुनिया में कोरोना वायरस ने दस्तक दी और पूरी दुनिया में बंदी लागू की गई उसी वक्त सिनेमाघरों के बंद होने की स्थिति में एचबीओ मैक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के उद्घाटन के अवसर पर कंपनी ने आशा जताई थी कि आने वाले पांच साल में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म लगभग पांच करोड़ सब्सक्राइबर्स तक सिर्फ अमेरिका में जुटा लेगा।

 

वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स के कर्ताधर्ताओं को आशा थी कि यह प्लेटफॉर्म पूरी दुनिया भर से लगभग सात से आठ करोड़ सब्सक्राइबर्स आने वाले पांच साल में बटोर लेगा। लेकिन, सिर्फ एक फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ की वजह से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बहुत तेजी से वृद्धि की और एक साल भी पूरा नहीं हो पाया, उससे पहले यह आशाओं से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुटाने में कामयाब रहा। कुछ समय पहले वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्मों की सूची जारी की है जिसमें ‘गॉडजिला वर्सेस कोंग’, ‘द सुसाइड स्क्वाड’, ‘मैट्रिक्स 4’ जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। एचबीओ मैक्स को आशा है कि इन फिल्मों के जरिए यह प्लेटफॉर्म और भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुटाने में तेजी से कामयाब होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button