Hindi

“सलमान ऑफ स्क्रीन इतना किस कर लेते हैं की ऑन स्क्रीन पर जरुरत ही नहीं पड़ती” : अरबाज खान

कपिल शर्मा का प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ इन दिनों सुर्खियों में है. शो के आने वाले एपिसोड में एक्टर सलमान खान बतौर गेस्ट पहुंचने वाले हैं. सलमान के साथ उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल खान भी नजर आएंगे. सोनी टीवी ने एपिसोड के कई प्रोमो शेयर किए हैं. एक प्रोमो में अरबाज, सलमान का एक बड़ा सीक्रेट खोलते दिख आ रहे है.

https://www.instagram.com/p/BsCtqdChP4s/?utm_source=ig_embed

दरअसल, शो में कपिल, सलमान से पूछते हैं कि पहली फिल्म हो और लड़की को ज्यादा मिले भी नहीं हैं तो क्या आप कंफर्टेबल फील करेंगे. क्योंकि हम किसी को 3-4 बार मिल लेते हैं तो ठीक फील करते हैं? इसके जवाब में सलमान कहते हैं, ‘किस तो मैं करता नहीं तो मुझे कोई फर्क पड़ता नहीं.’ ठीक इसी दौरान भाई अरबाज उनकी टांग खींचते नजर आते हैं.

https://www.instagram.com/p/BsKq2NRhx9z/

वो हंसते हुए कहते हैं, ‘ऑफस्क्रीन इतना कर लेते हैं कि ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती है.’ इसके बाद सभी ठहाके मार कर हंसने लगते हैं.

https://www.instagram.com/p/BsKi4pgBfq5/

मालूम हो, कपिल शर्मा ने 29 दिसंबर को एक बार फिर टीवी पर वापसी की है. उनके शो का फॉर्मेट पहले जैसा ही है. शो के पहले हफ्ते सेलिब्रिटी गेस्ट सारा अली खान, रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी बने. कपिल के शो में पुराने साथी चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी साथ हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button