Hindi

‘मुन्नाभाई’ संजय दत्त कभी नहीं बन सकते सांसद, इस वजह से नहीं लड़ेंगे चुनाव

लंबे समय से अफवाह थी की इस साल लोकसभा चुनावों में गाज़ियाबाद से समाजवादी पार्टी अभिनेता संजय दत्त को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. गाजियाबाद वही सीट है जहां से भारतीय जनता पार्टी के वी के सिंह (पूर्व जनरल) लोकसभा सांसद हैं. इसी सीट से कांग्रेस की ओर से कुमार विश्वास को खड़ा किया जा सकता है और ऐसे में इस हाई प्रोफाइल सीट के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अभिनेता संजय दत्त का नाम सामने आ रहा था. लेकिन आपको बता दें कि ये पूरी तरह से अफवाह है और भले ही समाजवादी पार्टी और खुद संजय दत्त चाह भी लें तो भी वो लोकसभा चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकते हैं.

भारतीय सविंधान में मौजूद R.P Act 1951 (Representation of the People Act, 1951) के अनुसार ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे 2 साल या उससे ज्यादा की सज़ा हुई है (सेक्शन 8(3)), भारत में कोई भी संसदीय या विधानमंडल स्तर का चुनाव नहीं लड़ सकता है. ऐसा व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति पद के लिए भी अपना नाम नहीं दे सकता है.

राजकुमार हिरानी

संजय दत्त को मुंबई में हुए बम धमाकों में गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने का दोषी पाया गया था और उन्हें 6 साल की जेल हो चुकी है. ऐसे में वो भारतीय लोकतंत्र में वोटिंग तो कर सकते हैं लेकिन वो चुनाव में खड़े नहीं हो सकते हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी नहीं वो किसी भी पार्टी के लिए उम्मीदवार नहीं बनने वाले हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button