Hindi

आमिर खान ने भी अपने रिलेशनशिप में की थी चिटिंग, ऐसे खुला राज़

अमूमन आमिर खान मीडिया में अपनी पर्सनल ज़िंदगी की बातें कम ही शेयर करते हैं. वह मीडिया में अधिक बातें नहीं करते हैं. ऐसे में जब करण जौहर के शो कॉफी विद करन में आमिर खान की एंट्री हो रही है, तो जाहिर है कि उनके फैन्स को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार होगा.

आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण,अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद अब आमिर खान शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं और आमिर इस शो पर कई दिलचस्प राज़ तो खोलने वाले हैं. आमिर खान ने इस शो के दौरान यह बात स्वीकारी है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में रिलेशनशिप को लेकर चिटिंग की है, लेकिन वह छोटे समय के लिए ही था.

दिलचस्प बात यह रही कि करण जौहर ने आमिर खान को एक सवाल पर अटका दिया. सवाल उनके सामने यह था कि शो में गेस्ट भूमिका के रूप में आयीं मलायका अरोड़ा ने दंगल एक्टर को यह सवाल दे दिया कि अगर उनके सामने सलमान खान और शाहरुख खान आ जायें तो वह किसे चुनेंगे.

इस सवाल के जवाब में आमिर खान ने जो भी जवाब दिया है, वह दर्शकों को इस एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा. इसी शो में आमिर खान से करण यह सवाल भी पूछने वाले हैं कि क्या उन्होंने कभी अपने मुंहासे को मेकअप से छुपाने की कोशिश की है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button