Hindi

कौन है ये लड़का जिसके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना की फोटो वारयल हो रही है ?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक बार फिर अपनी एक नई तस्वीर को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. इस बार सुहाना की ये लेटेस्ट फोटो उनके गर्ल गैंग के साथ नहीं है बल्कि एक यंग हैंडसम बॉय के साथ हैं. आखिर कौन है ये लड़का जिसके गले लगकर सुहाना फोटो क्लिक करवाती दिख रही हैं?

https://www.instagram.com/p/BkKwQtbF5pc/?taken-by=suhanakhanx

सुहाना के फैन पेज पर पोस्ट की गई ये तस्वीर किसी पार्टी में क्लीक की गई है. सुहाना के फैन्स इस लड़के को उनका कॉलेज फ्रेंड बता रहे हैं. तस्वीर से साफ़ दिख रहा है की लड़का विदेशी है, आपको बता दे की सुहाना इन दिनों लंदन में अपनी पढाई कर रही. ये लड़का सुहाना के कॉलेज का बताया जा रहा है. अब दोनों के बीच में क्या रिश्ता है ये कहना तो अभी मुश्किल है. वैसे दोनों अच्छे फ्रेंड बाताये जा रहे हैं. अब फ्रेंड है या फ्रेंड से ज्यादा ये तो वक़त ही बताएगा.

https://www.instagram.com/p/Bj2e7m7FubF/?taken-by=suhanakhanx

आपको बता दें पिछले दिनों ही सुहाना की इस पार्टी से कई और तस्वीरें भी जारी हुईं थीं जिनमें वह अपनी मां गौरी खान के साथ नजर आईं थीं. सुहाना के इस पार्टी इस लुक की काफी तारीफ भी हुई. सिल्वर शाइन वन पीस लुक में सुहाना बॉलीवुड की ग्लैम डॉल से कम नजर नहीं आईं.

Show More

Related Articles

Back to top button