Hindi

क्या कटरीना कैफ की बिकिनी तस्वीरों पर नाराज हो गए थे सलमान खान. पहली बार खुद ही बताया

रणबीर कपूर फिलहाल आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब रणबीर कटरीना कैफ को डेट कर रहे थे. साल 2013 में कटरीना की बिकिनी तस्वीरें लीक हो गई थीं. दरअसल एक मैगजीन ने रणबीर और कैट की तस्वीरों को लीक कर दिया था. रणबीर और कैट उस दौरान इबिज़ा में छुट्टियां मना रहे थे.

कटरीना और रणबीर ने शुरुआत में तो इन तस्वीरों को लेकर खास प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन कुछ समय बाद कटरीना ने उस मैगज़ीन को जमकर लताड़ लगाई थी. कटरीना के अच्छे दोस्त सलमान खान ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था. उन्होंने एक चैनल पर दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी.

उन्होंने कहा था – मुझे ऐसा लगता है कि वो तस्वीरें ना पब्लिसिटी स्टंट था और न फेक थीं. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वो.. रणबीर तो होंगे ही पर, उनके साथ कटरीना नहीं लगती. फेस होगा किसी और का और बॉडी किसी और की होगी. उन्होंने इसके बाद कहा था कि – लेकिन सोचिए सर, कोई छुट्टी पर गया है पर्सनल हॉलिडे पर और किसी ने तस्वीरें खींच कर पोस्ट कर द‍ीं. ये कितना खराब है.

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/

 

ये हमारी मां, बहनों के साथ भी हो सकता है. आप कैसा फील करेंगे अगर ऐसी घटना आपकी बहन या मां के साथ हो. ये एक बेहद घटिया हरकत थी. कलाकार के तौर पर हम फिल्मों में जो करते हैं वो रील लाइफ का मसला है लेकिन किसी की पर्सनल लाइफ पर इस तरह हमला करना, ऐसा करने का अधिकार किसी को नहीं है

Show More

Related Articles

Back to top button