Hindi

जब सलमान खान ने संजय दत्त के सामने रणबीर को थप्पड़ मार था, तब पिता सलीम को मांगनी पड़ी थी माफी

बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में किसी से दोस्ती निभाते हैं तो आखिरी दम तक उसका साथ नहीं छोड़ते हैं। वहीं दुश्मनी निभाने में भी वह किसी से कम नहीं हैं। रणबीर कपूर, सलमान खान की इसी लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया रिपॉर्ट्स के अनुसार इन दोनों स्टार की दुश्मनी का कारण कहीं ना कहीं कटरीना कैफ रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान और रणबीर कपूर में हाथापाई तक हो चुकी है.

अंग्रेजी वेबसाइट इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स के खबर के अनुसार यह बात उन दिनों की है जब रणवीर कपूर केवल स्टार किड के तौर पर जाने जाते थे, उन्होंने तब तक कोई भी बड़ी ब्लॉकबास्टर फिल्म नहीं दी थी। सलमान और रणबीर के बीच हाथापाई की यह घटना मुंबई के एक वीआईपी क्लब की है। इस दौरान एक्टर संजय दत्त भी इन दोनों के साथ मौजूद थे.

वेबसाइट के मुताबिक सलमान खान,रणबीर कपूर और संजय दत्त के अपनी दो फिल्म ‘वांटेड’ और ‘रेडी’ के सक्सेस पार्टी एन्जॉय कर रहे थे। गौरतलब है कि पार्टी में मौजूद किसी अन्य इंसान ने सलमान खान और रणबीर कपूर को भड़काऊ बातों से एक-दूसरे से लिए भड़का दिया। कुछ देर बाद दोनों स्टार खुलकर एक-दूसरे से जुबान लड़ाने लगे.

देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई की सलमान खान ने रणबीर कपूर को धक्का दिया और थप्पड़ मार दिया। इसके तुरंत बाद ही संजय दत्त ने इन दोनों का बीच-बचाव किया। इसके बाद रणबीर कपूर वहां से चले गए। खबरों की मानें तो घटना के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे की इस गलती के लिए रणबीर कपूर और उनके परिवार से माफी भी मांगी।

आपको बता दें कि सलमान खान अभिनेत्री कटरीना कैफ के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं । हाल ही में सलमान ने कटरीना की एक पुरानी वायरल तस्वीर को लेकर उनका बचाव किया। यह तस्वीर उस समय की है जब कटरीना, रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में थीं तो दोनों की बीच पर छुटि्टयां मनाते तस्वीरें वायरल हुई थीं । इस तस्वीर के बचाव में सलमान ने कहा था ‘लोगों को इस तरह अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक नहीं करनी चाहिए ।’

Show More

Related Articles

Back to top button