Hindi

जाने संजय दत्त पर क्यों भड़के थे ऋषि कपूर कहा – ‘मेरे बेटे को अपने जैसा मत बना’

 इन दिनों हर जगह संजू फिल्म की चर्चा है, और रणवीर कपूर और संजय दत्त की ही बात हो रही है.  ऐसे में रणवीर कपूर और संजय दत्त के रिश्ते पर भी बात हो रही है, पहले खबर आई थी कि संजय दत्त रणवीर कपूर को लेकर खुश नही थे की वो उनका रोल करे मगर अब ट्रेलर आने के बाद संजय दत्त रणवीर कपूर से खुश हैं.

ऐसे में रणवीर कपूर से हाल ही में पूछा गया की उनक संजय दत्त से कैसा रिश्ता है,तो इस पर रणवीर कपूर का कहना है कि संजय दत्त उन्हें अपना छोटा भाई मानते हैं.

रणवीर बताते हैं की “पहली बार मैंने संजय दत्त को कश्मीर में पापा के साथ फिल्म ‘साहिबां’ (1993) की शूटिंग के दौरान देखा था. मेरे जेहन में संजय दत्त की फर्स्ट इमेज एक ऐसे शख्स की थी, जो कद काठी में लंबा-चौड़ा है और कानों में ईयररिंग्स पहनता है. उन दिनों मेरी बहन रिद्धिमा अपनी अलमारी में सलमान के फोटो लगाया करती थी, और मैं भी संजय दत्त को बचपन से अपना आइडल मानता हूँ”

रणवीर ने बताया की रॉक स्टार फिल्म देखने के बाद संजय दत्त इतने खुश हुए की उन्होंने मुझे हार्ले डेविडसन बाइक गिफ्ट दिया. लेकिन मेरे पिता ऋषि कपूर इस बात से खुश नही हुए, उन्होंने संजय दत्त से कहा की इसे इतने महंगे गिफ्ट मत दो. इसे बिगाड़ कर अपनी तरह मत बनाओ.

आपको बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और जिम सर्भ काम कर रहे हैं. इसमें परेश रावल और मनीषा कोइराला जहां संजय दत्त के पेरेंट्स सुनील दत्त और नरगिस का रोल कर रहे हैं, वहीं दीया मिर्जा उनकी तीसरी पत्नी मान्यता के किरदार में हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button