Hindi

जब राज कुमार ह‍िरानी की मां के पैरों में ग‍िर पड़े थे ऋषि कपूर,  कहा-रणबीर साथ भी करें फिल्म

ऋष‍ि कपूर इन द‍िनों अपने बेटे की फिल्म ‘संजू’ की सक्सेस से बेहद खुश हैं. इस सफलता का श्रेय ऋष‍ि कपूर, बेटे रणबीर कपूर की अदाकारी, राजू ह‍िरानी के डायरेक्शन को देते हैं. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि  ऋष‍ि कपूर राजू ह‍िरानी के बहुत पहले से मुरीद हैं.

रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया. रणबीर ने कहा, “पापा का र‍िएक्शन कब कैसा होगा ये बताना हमेशा मुश्क‍िल होता है. जब उन्होंने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ देखी थी तब वो इतने खुश हुए थे कि राजू सर की मां के पैरों पर ग‍िर पड़े और कहा, आपका बेटा जीन‍ियस है. मैं चाहता हूं क‍ि वो कभी मेरे बेटे रणबीर के साथ काम करें.’

 ऋष‍ि कपूर का ऐसा व्यवहार देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए थे. लेकिन  ऋष‍ि का ये सपना ‘संजू’ के साथ पूरा हो गया है. संजू ने बाहुबली से लेकर सलमान की रेस तक कमाई के सारे र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िए हैं.और अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमायी कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button