Hindi

 इस एक्ट्रेस के साथ रणबीर को रंगे हाथों पकड़ा था दीपिका ने, इसके बाद हो गया ब्रेकअप !

आज कल रणवीर कपूर जितने अपनी फिल्म संजू को लेकर चर्चा में है उतना ही अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में है, ये तो अब जग जाहिर हो गया है की रणवीर कपूर आजकल आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं,  दोनों ही आज की पीढ़ी के सबसे तेजी से उभरते हुए सुपर स्टार हैं. ऐसे में दोनों के अफेयर के चर्चा होनी ही है.

आपको बता दे की आलिया भट्ट से पहले रणवीर कपूर दो बड़ी टॉप की हीरोइन को भी डेट कर चुके हैं. उनमे से एक है दीपिका पादुकोण और दूसरी है कटरीना  कैफ.

https://www.instagram.com/p/BjEfamFBc5y/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

आपको बता दें की दीपिका और रणवीर कपूर दोनों एक दुसरे को तब से डेट करते थे जब दोनों फिल्म इंडस्ट्री में नही आये थे, बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला भी था.

हाल ही में  दीपिका ने  एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था, कि ‘मेरे लिए प्यार में सेक्स जरूरी नहीं है लेकिन इमोशन होना जरूरी है, मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया लेकिन उसने मुझे धोखा दिया.

‘अगर किसी को धोखा ही देना है तो रिलेशन में क्यों आओ, सिंगल रहो और मजे करो. लेकिन सब ऐसा नहीं सोचते, शायद इसीलिए मुझे प्यार में धोखा मिला. मैं ही पागल थी जो मैंने उसे दूसरा मौका दिया, उसने मुझसे भीख मांगी थी इसलिए मैंने ऐसा किया था’

‘जबकि सबने मुझसे कहा था कि वो मुझे फिर धोखा देगा, मुझे लगा था कि उसे दूसरा मौका देना चाहिए. लेकिन मैंने दूसरी बार उसे रंगे हाथों पकड़ा था, उसे झूठ बोलने की आदत थी और आदत जल्दी से नहीं सुधरती. मैंने अपने रिलेशन को बहुत कुछ दिया था  मुझे नहीं पता था कि ये बदले में इतना दर्द वापस मिलेगा’

जब दीपिका से ये पूछा गया था कि अगर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को किसी राइवल के साथ रंगे हाथों पकड़ती हैं तो क्या करेंगी , तब दीपिका ने कहा था, ‘ओह नो, मैं वो दोबारा याद भी नहीं करना चाहती.

https://www.instagram.com/p/BjDEoIeB1_O/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

ये बड़ा दर्द भरा था मेरे लिए, अपनी आँखों से  जब आप  अपने प्यार को किसी और के साथ देखते हैं तो ये दुनिया का सबसे बड़ा दर्द है.

इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि रणबीर ने कटरीना के लिए दीपिका से ब्रेकअप किया था. हालांकि इस इंटरव्यू में दीपिका ने न रणवीर कपूर का नाम लिया और नहीं कटरीना  कैफ का

Show More

Related Articles

Back to top button