Hindi

जब आलिया ले रही थी सेल्फी तो गलती से आ गए रणबीर, देखें तस्वीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस वक्त बॉलिवुड के सबसे फेमस कपल हैं। अक्सर कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा जाता है. आलिया और रणबीर इन दिनों बुल्गारिया में हैं जहां उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग चल रही है. शूटिंग से समय निकाल कर आलिया बुल्गारिया में खूब मस्ती भी कर रही हैं और इन मस्ती की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर रही हैं.

शूटिंग से टाइम निकाल कर आलिया अपने गर्ल गैंग के साथ घूमने निकली थीं. इस बीच आलिया ने गर्ल गैंग के साथ सेल्फी ली और उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर दिया। तस्वीर पर कैप्शन देते हुए आलिया ने लिखा… The girls @puneetbsaini @hairbypriyanka… oh and Ranbir.. आलिया के इस कैप्शन से साफ पता चला रहा है कि सेल्फी लेते वक्त रणबीर अचानक से फ्रेम में आ गए।

https://twitter.com/karanjohar/status/1018759790485491713

बह्मास्त्र’ में आलिया और रणबीर के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और अब इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन भी इस फिल्म में एक अहम रोल में नजर आएंगे.

 

Show More

Related Articles

Back to top button