Hindi

जानें जब Janhvi kapoor ने स्मृति इरानी को आंटी कहा, तो फिर क्या हुआ ?

इस साल फिल्म ‘धड़क’ से बॉलिवुड में जोरदार डेब्यू करने वाली श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर अक्सर खबरों में रहती हैं। जाह्नवी ज्यादातर अपनी स्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार वह एक अलग वजह से ही चर्चा में हैं.

दरअसल एक मौके पर जाह्नवी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से मिलीं और इस मौके पर उन्होंने स्मृति को आंटी कहकर पुकारा। हालांकि जाह्नवी को शायद यह गलत लगा तो उन्होंने बाद में स्मृति से माफी भी मांग ली।

https://www.instagram.com/p/Br390f1Agma/

इस पर स्मृति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘वह मोमेंट जब लगे कि काश कोई आपको शूट कर दे। जब जाह्नवी कपूर आपको लगातार आंटी बुलाने पर माफी मांगे और आप कहें कोई बात नहीं बेटा… ये आज कल के बच्चे ।’

Show More

Related Articles

Back to top button