Hindi

‘Bachchan की स्पेलिंग सीखने से पहले अभ‍िषेक सेलिब्रिटी बन गया था ‘ : अमिताभ बच्चन

अभ‍िषेक बच्चन ह‍िंदी स‍िनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. लेकिन एक्टर होने से पहले ही अभ‍िषेक एक सेलेब्र‍िटी बन गए थे क्योंकि वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. ये रुतबा अभिषेक को पैदा होते ही मिल गया था. एक पल को देखकर लगे ये होना कितनी बड़ी खुशनसीबी है, लेकिन इसके पीछे की कहानी के दूसरे पहलू भी है. अभ‍िषेक के बर्थडे पर दो साल पहले अमिताभ बच्चन ने इस बात को ही अपने ब्लॉग पर ल‍िखा था.

https://www.instagram.com/p/Bo66lkBjldA/?utm_source=ig_embed

 

अमिताभ ने सबसे पहले बेटे को जन्मद‍िन की बधाई दी. फिर ल‍िखा था, ‘मैं ‘बच्चन’ जी के बेटे के रूप में पैदा हुआ, उस शब्द की स्पेलिंग जानने से पहले ही मैं एक सेलिब्रिटी बन चुका था. अभिषेक का जन्म अमिताभ बच्चन के बेटे के रूप में हुआ, इसका मतलब जानने से पहले ही वह एक सेलिब्रिटी बन गए.’ उन्होंने लिखा, समय कैसे बीतता है इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता… ब्रीच कैंडी अस्पताल में लेबर पेन से जूझती जया के वो कुछ घंटे, फिर अस्पताल के ओटी रूम का दरवाजा खुलना. वहां से डॉक्टर का इशारा कि बेटे के जन्म हुआ है, वो मुस्कुराहट… ” उन्होंने आगे लिखा कि जब वे अभिषेक को लेकर घर पहुंचे तो श्वेता खुशी से चिल्ला रही थीं, भाई-बहनों के बीच प्यार अपने आप ही पैदा हो जाता है.

https://www.instagram.com/p/BUyEtoah8L9/?utm_source=ig_embed

अमिताभ ने इस ब्लॉग में ल‍िखा था, “एक पब्ल‍िक फिगर के घर में जन्म लेना शोहरत देता है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा ज‍िम्मेदारी भी. इस बोझ को अभ‍िषेक पहले द‍िन से अब तक उठा रहा है. मेरे प‍िता भी एक मशहूर शख्स‍ियत थे, मुझे भी ये बात पहले द‍िन से पता थी कि कैसे ब‍िहेव करना है. ठीक यही चीजें मेरे साथ आगे बढ़ते हुए अभ‍िषेक में आई हैं. मैं इस बात को बखूबी समझता हूं. “

Show More

Related Articles

Back to top button