Hindi

जब पत्रकार ने शाहरुख खान से पूछा- क्या आप गेय हो ? जाने तब क्या कहा किंग खान ने

हिंदी सिनेमा में रोमांस की परिभाषा को नया रुप देने वाले शाहरुख खान ने लोगों को अपनी अदायगी से दीवाना बनाया है। आज शाहरुख की फिल्में भले ही पर्दे पर हिट ना हो रही हों, लेकिन उनके चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है। शाहरुख के दीवाने सिर्फ उनके रोमांस और एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके विटी सेंस और ह्यूमर के भी फैन हैं।

 

 

शाहरुख बेहद ही हाजिर जवाब शख्स हैं जो बातों को बड़े ही मजेदार ढंग से पेश करते हैं। एक बार शाहरुख से ऐसे ही एक शख्स ने ये पूछ लिया था कि क्या वो बाईसेक्सुअल हैं? और इसका जवाब शाहरुख ने अपने मजाकिया अंदाज में ही दिया था।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में एक शख्स ने शाहरुख से पूछा था कि क्या वो बाईसेक्सुएल हैं? इस पर शाहरुख ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा था, ‘मैं मर्दों से संबंध नहीं बनाता, मैं औरतों से संबंध नहीं बनाता’। मै सिर्फ अपनी अपनी पत्नी से प्यार करता हूं, सेक्स एंड द सिटी की ये लाइन मुझे काफी अच्छी लगती है। मैं ट्राइसेक्सुअल हूं। मैं वो हर चीज ट्राइ करता हूं जो सेक्सुअल हो’। ऐसे कहते हुए शाहरुख हंसने लगे और कहा- अरे इस कट कर देना।

Show More

Related Articles

Back to top button