Hindi

शाहरुख खान ने जीरो के फ्लॉप होने के 3 बाद भी अभी तक साइन नहीं की कोई फिल्म

मंगलवार को सलमान खान के संजय लीला भंसाली की फिल्म करने की खबर कंफर्म हुई. 20 साल बाद पर्दे पर दोनों की मैजिकल जोड़ी नजर आएगी. इंशाअल्लाह टाइटल से बनने वाली मूवी में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट पहली बार नजर आएंगी. मूवी की स्टारकास्ट को लेकर तमाम खबरें सामने आई थीं. ये भी कहा गया था कि भंसाली की मूवी में शाहरुख खान-सलमान खान साथ नजर आएंगे. अब खबर है कि शाहरुख खान इंशाअल्लाह का हिस्सा नहीं होंगे.

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली के पास तीन स्क्रिप्ट्स हैं. इनमें से एक इंशाअल्लाह है. जो कि अनन्त प्रेम कहानी होगी. दूसरी एक स्क्रिप्ट साल 1999 में आई फिल्म ”हम दिल दे चुके सनम” के प्लॉट पर है. वहीं तीसरी फिल्म दो हीरो की पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. रिपोर्ट की मानें तो संजय लीला भंसाली शाहरुख और सलमान खान से दूसरे और तीसरे प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं. लेकिन अभी डायरेक्टर का पूरा फोकस पहले प्रोजेक्ट पर है.

 

इसलिए किंग खान और दबंग खान के फैंस को उन्हें साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. मगर इतना जरूर है कि दोनों हीरो करण-अर्जुन के बाद फिर साथ में नजर आएंगे.

भले ही शाहरुख-सलमान को साथ देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ रहा हो. लेकिन वे पर्दे पर आलिया-सलमान की पेयरिंग देखने के लिए भी कम एक्साइटेड नहीं हैं. देखना होगा कि भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में सलमान-आलिया की जोड़ी का कैसा जादू बिखेरती है.

Show More

Related Articles

Back to top button