Hindi

क्या द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा के मजाक से नाराज हुईं आलिया भट्ट?

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर मूवी कलंक की टीम हाल ही में कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन के लिए पहुंचे. कॉमेडी शो में वरुण-आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने भी शिरकत की. कलंक की स्टारकास्ट की मौजूदगी में कपिल के शो में ढेर सारी मस्ती हुई. हालांकि प्रमोशन के दौरान ऐसी खबरें आ रही हैं कि आलिया भट्ट को शो में खास मजा नहीं आया. उन्हें कीकू शारदा के जोक्स ने अपसेट कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BwCjf-LBq98/

 

रिपोर्ट्स के के मुताबिक, “कॉमेडी शो में कीकू शारदा हमेशा की तरह अपने जोक्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे थे. शो में उनके ज्यादातर जोक्स आलिया भट्ट के इर्द-गिर्द ही थे. कीकू शारदा के घिसे पिटे जोक्स के पिटारे ने आलिया को निराश किया. जैसे कि कीकू ने सवाल किया कि स्कूटर आवाज कैसे करता है? फिर जवाब में कहा- भट्ट, भट्ट, भट्ट. एक और सवाल कर आलिया से पूछा- क्या महेश भट्ट कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं?

https://www.instagram.com/p/Bv_c_0LlO04/

 

जवाब में आलिया ने कहा- नहीं तो, क्यों? इस पर कीकू शारदा ने जवाब दिया- क्योंकि सड़क और फुटपाथ सभी महेश भट्ट ही बनाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया को कीकू शारदा के ये मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आए. इसलिए आलिया कपिल के कॉमेडी शो में थोड़ा चुप-चुप नजर आईं. दूसरी तरफ, वरुण धवन भी शो में आलिया को ट्रोल कर रहे थे.

Show More

Related Articles

Back to top button