Hindi

कपिल शर्मा ने फिल्म और टीवी को कहा अलविदा, जानें क्या करेंगे अब

फर्श से अर्श तक पहुंचने की बातें तो आपने काफी सुनी होगी लेकिन अर्श से फर्श तक पहुंचने की बात अगर हो तो सबसे पहला नाम हमारे ज़हन में अगर कोई आता है तो वो है मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का। जिस तरह कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी में बुलंदी को हासिल किया उतनी ही तेजी के साथ कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी से जैसे सब कुछ गंवा दिया।

कुछ समय पहले ये खबर काफी चर्चित हो रही थी कि सलमान खान की आगामी फिल्म “शेरखान” में कपिल शर्मा अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। लेकिन सोहेल खान ने इस खबर को पूरी तरह से गलत करार दे दिया है।
कपिल शर्मा खबरों की मानें तो कोई भी चैनल अब कपिल शर्मा के साथ हाथ मिलाने से झिझक रहा है। कोई भी चैनल अब कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम करने का रिस्क लेने से बचना चाह रहा है। इन्हीं कारणों से अब कपिल शर्मा ने भी कुछ अलग हटकर प्लान करने का मन बनाया है।

कपिल शर्मा के फिल्मों की भी बात अगर करें तो पहली बार तो उन्हें थोड़ी बहुत सफलता हासिल हुई थी लेकिन दूसरी बार उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा था। कपिल शर्मा से जुड़े लोगों की बात सुने तो उनका कहना है कि तीसरी बार वापसी करके कपिल शर्मा अब अपनी जिंदगी में कोई रिस्क लेने से बचना चाहते हैं।

उनका मानना है कि आज के समय में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। दर्शकों की संख्या भी डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरह बहुत ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में कपिल शर्मा एक वेब सीरीज के जरिये डिजिटल दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने का प्लान कर रहे हैं। अपने इस वेब सीरीज से वो दर्शकों को परखना भी चाहते हैं।
कपिल शर्माकपिल शर्मा का ये वेब सीरीज एक लिमिटेड एपिसोड तक ही सीमित रहने वाला है। कपिल अपने फैन फॉलोइंग को सोशल मीडिया पर कैश करने की प्लानिंग में जुटे हैं।

बरहाल सोशल मीडिया पर आज के समय में एक से बढ़कर एक कॉमेडियन हैंं जिनके फॉलोअर्स की संख्या अनगिनत है। ऐसे में कपिल शर्मा के लिए यहां वेब सिरीज करना काफी चुनौती भरा होगा। क्योंकि उन्हें चुनौती देने के लिए और भी कई कॉमेडियन पहले से मौजूद हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इस कड़ी चुनौती के बीच कपिल शर्मा अपने चाहने वालों के दिलों को दुबारा से जीत पाने में सफलता हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button