Bigg BossHindi

बिग बॉस 12: वीकेंड वार में सलमान ने गाया गाना, जिसे सुन कर आप भी कहेंगे वाह….वाह

‘बिग बॉस सीजन 12’ के पहले वीकेंड का वार के लिए हर कोई उत्सुक है। हर सीजन में सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ में मस्ती का ऐसा तड़का लगाते हैं जिसे देखने के बाद लोगों की ‘बिग बॉस’ के प्रति दिलचस्पी और बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होगा। ‘सीजन 12’ के वीकेंड का वार के कुछ प्रोमो वीडियो आए है जिसमें सलमान खान अपनी एक ऐसी प्रतिभा से लोगों को रूबरू करवा रहे हैं जिसके बारे में वह खुलकर कभी भी सामने नहीं आए। हालांकि इस बात का सबूत कुछ फिल्मों में जरूर मिल चुका है.

सलमान खान को एक्टिंग के अलावा गाना गाने का भी शौक है. अपने इसी शौक को सलमान ‘हीरो’ फिल्म में भी पूरा कर चुके हैं. सलमान ने अथिया और सूरज की फिल्म ‘हीरो’ में टाइटल सॉन्ग भी गाया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि सलमान के सिर गाने का खुमार ऐसे चढ़ गया है कि वह ‘बिग बॉस’ में भी अपने इस हुनर का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे

कलर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ‘वीकेंड का वॉर’ का है इस वीडियो में सलमान स्टेज पर मौजूद ‘बीबी बैंड’ से कह रहे हैं कि उन्होंने ‘बिग बॉस 12’ को ध्यान में रखते हुए एक गाना बनाया है जो मैं आपको सुनाना चाहता हूं.


इस गाने का म्यूजिक ‘हीरो’ फिल्म के टाइटल पर आधारित था। सलमान खान इस गाने में ‘बिग बॉस सीजन 12’ के शुरू होने से लेकर अपने लंबे सफर का भी जिक्र कर रहे हैं। इसके साथ ही सलमान खान गाने में दर्शकों का एक तरह से शुक्रिया करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button