पीएम मोदी पर बनी फिल्म के बाद अब आ रही हैं ‘वेब सीरीज’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविता ‘मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ नामक वेब सीरीज में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक सीरीज है. सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, “जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.”
Watch the official trailer of the upcoming webseries Modi.
A story that's never been told before, streaming this April only on ErosNow. #JourneyOfACommonManhttps://t.co/QwWbMULPWN
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 28, 2019
उन्होंने कहा, “इसलिए हमने उनकी कविता ‘श्याम के रोगन रेले’ का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया.” निर्देशक को इरोस नाऊ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इसे कविता पर आधारित गीत के रूप में पेश किया जाएगा. मूल सीरीज को मिहिर भूता और राधिका आनंद ने लिखा है. प्रत्येक एपिसोड 35 से 40 मिनट के बीच का है, जिसमें मोदी से जुड़ी कई घटनाओं को दर्शाया गया है.
https://twitter.com/IndoreSeHai/status/1111242873184219136
ये वेब सीरीज 10 एपिसोड की होगी, जिसका 3.16 मिनट का ट्रेलर स्ट्रीमिंग वेबसाइट EROSNOW पर रिलीज किया गया है. इसमें मोदी को वडनगर स्टेशन पर चाय बेचते, गाय को चारा खिलाते, कबड्डी खेलते और समाज कल्याण के लिए पैसे जुटाते भी दिखाया गया है. इस वेब सीरीज को गुजरात के ग्रामीण इलाकों सिद्धपुर और वडनगर जैसी जगहों पर भी फिल्माया गया है, जहां पीएम मोदी बड़े हुए हैं.