Hindi

जब ‘गली ब्वॉय’ के एमसी शेर से मिले WWE रेसलर New Day , तो हुआ कुछ ऐसा

डब्ल्यूडब्ल्यूई की लोकप्रिय तिकड़ी यहां ‘गली ब्वॉय’ के एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी से मिली। कोफी किंग्स्टन, बिग ई और जेवियर वुड्स ने अपनी भारत यात्रा से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। कोफी किंग्स्टन, बिग ई और जेवियर वुड्स अपने शो के प्रमोशन के लिए भारत दौरे पर हैं।

https://twitter.com/WWEIndia/status/1102606353976172544

डब्ल्यूडब्ल्यूई के ये तीनों रेसलर्स द न्यू डे प्रमोशनल इवेंट के लिए मुंबई में ‘गली ब्वॉय’ की स्टार कास्ट से मिले। सिद्धार्थ चतुर्वेदी उर्फ एमसी शेर और विजय वर्मा (मोइन) द न्यू डे के साथ किंग्स्टन, बिग ई और वुड्स के साथ गर्मजोशी से मिले।
यहां सिद्धांत ने जैसे ही ‘द न्यू डे’ के साथ अपना मशहूर “शेर आया शेर” रैप गाया तो अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवानों ने भी हिंदी रैप में हिस्सा लेते हुए सिद्धांत को कंपनी दी।

 

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट-स्टारर ‘गली ब्वॉय’ ने देश में तूफान सा ला दिया है। हर जगह बस इसी फिल्म की चर्चा हो रही है। 14 फरवरी को रिलीज होने के बाद से इस फिल्म ने 132.93 करोड़ रुपये की कमाई के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म धारावी की मलिन बस्तियों से उठकर निरंतर संघर्ष के बाद देश में लोकप्रिय रैपर्स बनने वाले रैपर्स मुराद (दिव्य) और एमसी शेर (नेजी) की कहानी है।

डब्लूडब्लूई के प्रमोशन ईवेंट में मैट ब्लूम ने कहा कि ट्रायआउट में 80 लोग हैं जो डब्लूडब्लूई का अब तक का सबसे बड़ा शो है। फ्लोरिडा में भी रेसलिंग चैम्पियनशिप खेली जाएगी। किंग्स्टन, जेवियर वुड्स और बिग ई स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button