विवेक ओबराय ने कहा ममता बनर्जी को कहा ‘डिक्टेटर दीदी’, पूछा- सद्दाम हुसैन की तरह क्यों.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हो रही सियासी चहलकदमी शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है. चुनाव की दहलीज पर खड़े पश्चिम बंगाल में टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने हैं तो वहां हो रहे घटनाक्रम पर बॉलीवुड के कलाकार भी नाराज नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने कोलकाता में हो रहे राजनीतिक उठा-पटक के लिए ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. अपने ट्वीटर अकाउंट पर विवेक ओबरॉय ने लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि दीदी जैसी सम्मानित नेत्री सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) की तरह क्यों बर्ताव कर रहीं हैं. विवेक ओबरॉय ने लिखा कि विडंबना ये है कि डिक्टेटर दीदी की वजह से लोककंत्र पर खतरे का साया मंडरा रहा है. पहले प्रियंका शर्मा और अब तेजिंदर बग्गा. यह दादागिरी नहीं चलेगी. विवेक ओबरॉय ने इसी के साथ हैशटैग सेव बंगाल सेव डेमोक्रेसी और हैशटैग फ्री तेजिंदर बग्गा का इस्तेमाल किया
I can’t understand why a respected lady like Didi is behaving like Saddam Hussain! Ironically, democracy is under threat and in danger by Dictator Didi herself. First #PriyankaSharma & now #TajinderBagga. यह दीदीगिरी नही चलेगी ! #SaveBengalSaveDemocracy #FreeTajinderBagga pic.twitter.com/oRq596aljH
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 15, 2019
बता दें कि इस चुनावी माहौल में पश्चिम बंगाल का सियासी पारा अपने चरम पर है. भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकर्ता प्रियंका पिछले शुक्रवार से कोलकाता की जेल में बंद थी. आज उन्हें रिहा किया गया. सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में प्रियंका ने खुद को हावड़ा जिला BJYM के क्लब सेल का संयोजक बताया है. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा-जोनास की तस्वीर पर ममता बनर्जी का चेहरा सुपर इम्पोज कर मजाकिया तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद हावडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि बीजेपी युवा मोर्चा के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को बुधवार तड़के सुबह 3 बजे होटल से हिरासत में लिया गया है. हालांकि तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है.