विवेक ओबेरॉय ने सोनम को दी नसीहत- फिल्मों में कम ओवरएक्ट और सोशल मीडिया पर कम ओवररिएक्ट करें
विवेक ओबेरॉय ने अपने गलत ट्वीट के लिए माफी तो मांग ली लेकिन अब वो एक और कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं। बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस और एक्टर पर ट्वीट करके फंसे विवेक ने सोनम कपूर को नसीहत डे डाली है। दरअसल सोनम कपूर ने विवेक ओबेरॉय के ट्वीट को घटिया कहा था। जिस पर विवेक ओबेरॉय ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में जवाब दिया है। विवेक ने कहा- ”मैंने उनका रिएक्शन पढ़ा। कभी कभी लोग कूल बनने के लिए ट्वीट कर देते हैं। मैं सोनम से पूछना चाहूंगा कि उन्होंने वीमन एम्पॉरमेंट के लिए क्या किया है?”
Disgusting and classless. https://t.co/GUB7K6dAY8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 20, 2019
https://twitter.com/Rajput_Ramesh/status/1130477467725107201
विवेक ने आगे कहा- ”मैं पिछले 10 सालों से 2200 बच्चियों चाइल्ड लेबर और प्रॉस्टीट्यूशन से बचाकर उन्हें मुफ्त शिक्षा और मुफ्त खाना देकर एम्पॉवर किया है। इंटरनेशनल मैग्जीन ने भी इसे कवर किया है। मैं पिछले 10 सालों से महिला से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूं जब सोनम अपने मेकओवर पर काम कर रही थीं। मैं बस उन्हें यही कहना चाहता हूं कि वो अच्छी लड़की हैं, उनके पिता अनिल कपूर को मैं बहुत पसंद करता हूं। मैं उनके ट्वीट का जवाब देना चाहता हूं और कुछ सलाह देना चाहता हूं। आप अपनी फिल्मों पर थोड़ा कम ओवरएक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करें।”
Vivek Oberoi speaks on Sonam Kapoor's reaction to his tweet (on exit polls), "…Aap apni filmon mein thoda kam overact karein aur social media pe thoda kam overreact karein. I've been working in women empowerment for 10 yrs now. I don't think this is hurting anyone's sentiments" pic.twitter.com/pOWAwO29N6
— ANI (@ANI) May 20, 2019
सोनम ने विवेक के इस बयान का कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग विवेक ओबेरॉय को गलत ठहरा रहे हैं।