Hindi

विवेक ओबेरॉय से बदला लेने इस अंदाज में निकले अमिताभ-अभिषेक-सलमान! Meme Viral

विवेक ओबेरॉय द्वारा सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक और सलमान के निजी जीवन पर बने मजाकिया मीम को शेयर करने के बाद से बवाल सा खड़ा हो गया है, अब इस मुद्दे पर विवेक माफ़ी मांग चुके हैं. तो अब कोई उनके विरोध में है तो कोई उनका साथ दे रहा है. यह मामला इस तरह चर्चा में है की सोशल मीडिया पर लगातार इस मुद्दे पर मजेदार मीम्स सामने आ रहे हैं.

https://twitter.com/Isalmanist/status/1130453077666828288

https://twitter.com/Alisha82120945/status/1130603080431439872

https://twitter.com/MSrana888/status/1130560042149658624

 

इस मीम पर जहां एक तरफ जमकर बबाल मचा हुआ है वहीं ट्विटर पर यूजर्स मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. इन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जहाँ एक तस्वीर में तो अभिषेक बच्चन और सलमान खान, अमिताभ बच्चन के साथ बाइक पर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अंदाज में विवेक से बदला लेने जा रहे हैं. देखिये यह मीम…

https://twitter.com/Skm20Suja/status/1130507217143095296

https://twitter.com/BeingVishuReddy/status/1130714415446319104

 

इसके आलावा सलमान और विवेक का एक पुराना वीडियो भी कल शाम से काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें विवेक ओबेराय सलमान से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/vbzu/status/1130705499358318593

 

बता दें कि उनके ट्वीट में तीन तस्वीरों का एक सेट था. पहली तस्वीर में सलमान खान और ऐश्वर्या राय को दिखाकर ‘ओपिनियन पोल’ का जिक्र किया, तो अगले में ‘एग्जिट पोल’ का जिक्र था जिसमें अभिनेत्री के साथ विवेक को दर्शाया गया था और तीसरी तस्वीर में अपने पति अभिषेक बच्चन और उनकी सात वर्षीय बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन को दिखाया गया था.

https://twitter.com/someshyadav584/status/1130725217741942785

 

Show More

Related Articles

Back to top button