सोशल मीडिया पर इन दिनों सेलिब्रिटीज के बीच जंग छिड़ी हुई है। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं दोनों अक्सर ट्विटर पर भी भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हुआ जब ट्विटर ने विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एक्शन लिया जिस पर अब विवेक ने स्वरा भास्कर पर गुस्सा निकाला है।
विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा कि ‘प्रिय स्वरा भास्कर, शुक्रिया मेेरी अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाने के लिए। बहुत उदारवादी, वास्तव में। इससे मुझे मजबूती, प्रेरणा और भारत के दुश्मनों से लड़ने की आजादी मिली। #UrbanNaxals. इससे पहले तुम्हारी मां ने मेरी फिल्म को जेएनयू में दिखाने से रोक दिया था और अब तुमने ये किया। शुक्रिया, हमारी इस लड़ाई के लिए।’
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था। दरअसल, स्वरा भास्कर ने नन रेप केस मामले में केरल के विधायक पीसी जॉर्ज के बयान की निंदा की थी। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘बेहद शर्मनाक व घृणित। भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। एकदम बकवास।’
स्वरा के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘#मी टू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, ‘तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन। विवेक के इस ट्वीट के बाद दोनों में जमकर बहस हुई इसके बाद स्वरा ने ट्विटर से इसकी शिकायत की, बाद में विवेक को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।