नरेंद्र मोदी ने कहा था, ” आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित किया था. रैली में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जनता से वोट अपील की. लेकिन पीएम ने अपनी अपील में बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक और पुलवामा शहीदों का भी जिक्र किया था. इस भाषण से नाराज बॉलीवुड संगीतकार विशाल डडलानी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कई सवाल उठाए हैं.
Did he just say "Pulgama"?
Also, did he not say that there should be no politics over the dead-bodies of martyred soldiers? So now?
Also, 1st-time voters should ask how 350kg of Explosives were undetected in a hi-security area, & how a civilian car joined a hi-security convoy. https://t.co/IsSQJm3Gej
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) April 9, 2019
लातूर की जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा था, “आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या?” पीएम मोदी ने यह भी कहा था, “मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स (First Time Voters) को कहना चाहता हूं कि आप 18 साल के हो गए हैं और आप अपना पहला वोट देश के लिए दीजिए. देश को मजबूत बनाने के लिए दीजिए, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दीजिए.”
इसी भाषण पर निशाना साधते हुए विशाल ने पीएम मोदी के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उन्होंने अभी पुलगामा कहा? क्या उन्होंने यह नहीं कहा कि शहीद सैनिकों के शवों पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए? तो अब? साथ ही, फर्स्ट टाइम वोटर्स को पूछना चाहिए कि 350 किलोग्राम विस्फोटक कैसे एक हाई सिक्योरिटी एरिया में आए. एक सिविलियन कार कैसे एक उच्च सुरक्षा के काफिले में शामिल हो गई?”
पहला वोट एजुकेशन के नाम, हेल्थ के नाम, एजुकेशन और हेल्थ न मिलती तो हमारे युवा पायलट कैसे बनते और airstrike कैसे करते ?
अगर एजुकेशन न होती, तो वो जवान पायलट नहीं, गौरक्षक होते या चौकीदार होते । सो पहला वोट उनके खिलाफ जो एजुकेशन को खत्म कर देने पर तुले हुए हैं ।— Vaibhav Maheshwari • वैभव • ਵੈਭਵ (@Vaibhav_AAP) April 10, 2019
बता दें कि विशाल डडलानी अक्सर बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं. डडलानी का ये ट्वीट भी वायरल है.