Hindi

Youtuber PewDiePie ने उड़ाया भारत का मज़ाक, नंबर 1 बनने की है लड़ाई

यूट्यूब पर नंबर वन की पोजीशन हासिल करना किसी के लिए भी बड़ी बात होगी. फिलहाल ये खुशकिस्मती टी-सीरीज को मिली है. टी-सीरीज ने PewDiePie को कड़ी टक्कर देते हुए ये पोजीशन हासिल की है. रेस में पिछड़ना तो चलिए गेम में चलता रहता है. लेकिन PewDiePie ने एक ऐसा काम किया जिसके बाद से वह सुर्खियों में छाया हुआ है.

स्वीडिश यूट्यूबर प्यूडीपाई ने एक वीडियो बनाकर टी-सीरीज को बधाई दी. इस वीडियो में प्यूडीपाई ने टी-सीरीज पर आरोप लगाया कि वह पाइरेटेड गाने बेचते रहे हैं. प्यूडीपाई ने टी-सीरीज को बधाई देते हुए उंगली दिखाई है. इस वीडियो में केवल टी-सीरीज ही नहीं हमारे देश भारत पर भी कमेंट किया गया है. जैसे कि ‘मैं बॉम्बे से लेकर बांग्लादेश तक अपने भारतीय भाइयों को पयार करता हूं’ अरे ‘भाई बांग्लादेश भारत में नहीं है.’ इसमें एक लाइन इस्तेमाल की गई है कि ‘भारतीयों के दिमाग में पू-पू होता है’. साथ ही टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी निशाना साधा गया है.

इस वीडियो को एक दिन में 2.21 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसे सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, प्यूडिपाई भारत पर रेसिस्ट कमेंट क्यों कर रहा है जबकि उसकी लड़ाई टी-सीरीज से है.

Show More

Related Articles

Back to top button