Hindi

भारत लौटा देश का हीरो, वतन वापसी पर शाहरुख़ खान ने ऐसे किया विंग कमांडर का ‘अभिनंदन’

पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन. आपको बता दें भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा. जिसके बाद वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे. जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

देश के इस वीर की वतन वापसी पर जहां एक तरफ देशभर में जश्न का माहौल है वहीं सिनेमा जगत में भी हर्षोल्लास है. बता दें देश भर से पायलट अभिनंदन के पाकिस्तान में फंसने के बाद ट्विटर पर लगातार #BringHimBack

https://twitter.com/MAK_SRKIAN/status/1101432376092065792

#BringBackHomeAbhinandan हैशटैग ट्रेंड कर रहा था. देश भर में इस जांबाज को वापस लाओ की आवाज़ गूंज उठी और अब ऐसे में जब देश का ये वीर सपूत वतन वापसी कर रहा है तो ख़ुशी तो बनती है.

https://twitter.com/JacyKhan/status/1101438973874909184

 

अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान ने लिखा कि घर लौटने से बेहतर अनुभूति कोई भी नहीं हो सकती. आपकी (विंग कमांडर अभिनंदन) बहादुरी ने हमें और भी मजबूत बनाया है.

Show More

Related Articles

Back to top button