Hindi

व‍िकास बहल ने अनुराग कश्यप के ख‍िलाफ दर्ज किया मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ , जाने क्यों दोस्त दुश्मन बन गए

निर्देशक विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ 10 करोड़ के मानहानि का केस दर्ज कराया है. इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. कोर्ट ने अगली सुनवाई पर पीड़‍िता के मौजूद रहने की बात कही है.

बता दें साल 2015 में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फ़िल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने मशहूर निर्देशक विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले के सामने आने के बाद अनुराग कश्यप ने व‍िकास बहल को दोषी बताया था. पूरे मामले पर पहले तो व‍िकास ने चुप्पी रखी लेकिन बाद में अनुराग और और व‍िक्रमाद‍ित्य को नोटिस भी भेजा. विकास का कहन था कि ये सब उनकी इमेज को खराब करने के लिए अनुराग कश्यप ने किया है.


विकास बहल अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. अनुराग के बाद फैंटम फिल्म्स में सहयोगी रहे विक्रमादित्य मोटवानी ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. मोटवानी ने पूरे मामले में एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. उधर, र‍िपोर्ट के मुताबिक व‍िकास को एक वेबसीरीज से बाहर न‍िकाल द‍िया गया है, वे इसे डायरेक्ट करने वाले थे. यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम के लिए बनाई जाने की तैयारी थी.

रणवीर सिंह की अगली फिल्म ’83’ के निर्माताओं ने टीम से विकास बहल को हटाने का फैसला किया है. कबीर खान निर्देशित ’83’ में विशाल प्रोड्यूसर थे. उन्हें यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण हटाया गया है. उनके दुर्व्यवहार के कारण टीम सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना चाहिए

Related Articles

Back to top button