#MeTooInBollywood विकास बहल से छिन गयी है एक और फिल्म, रणवीर की ’83’ से भी हुए बाहर!
बॉलीवुड में #MeToo का मूवमेंट जोर पकड़ने लगा है. तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद के बाद बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के कई मामले जोर पकड़ने लगे हैं. 2015 में “बॉम्बे वेलवेट” के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल “फैंटम फिल्म्स” की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया. विकास बहल, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मनटेना के “फैंटम” नाम से प्रोडक्शन हाउस बनाया था. बॉम्बे वेलवेट का निर्माण इसी बैनर ने किया था.
खबर है की रणवीर सिंह की अगली फिल्म ’83’ के निर्माताओं ने टीम से विकास बहल को हटाने का फैसला किया है. कबीर खान निर्देशित ’83’ में विशाल प्रोड्यूसर थे. उन्हें यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण हटाया गया है. उनके दुर्व्यवहार के कारण टीम सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना चाहिए.
देखा जाए तो इस तरह विकास बहल के नए प्रोजेक्ट “सुपर 30” को भी झटका लग सकता है. ये पटना (बिहार) के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रे हैं. फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन जिस तरह इंडस्ट्री में विकास का विरोध हो रहा वो अलग थलग पड़ते जा रहे हैं.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 8, 2018
ऋतिक ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है ऋतिक ने कहा अगर कोई गुनाहगार है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।