Hindi

विद्या बालन की बहन प्रियामणि ने अपनी खूबसूरती से ट्विटर पर लगा दी है आग, देखें तस्वीरें

विद्या बालन के बारें में हमें शायद ही आपको कुछ बताना पड़े। विद्या बॉलीवुड की वो अभिनेत्री है जो अपने दम पर किसी भी फिल्म को हिट करवा सकती है। विद्या की एक्टिंग हर किसी के दिल में आज भी छाई हुई है। ऐसे में विद्या बालन की बहन प्रियामणि ने इन दिनों ट्विटर की दुनिया में आग लगा दी है। उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिन्हें देखने के बाद शायद लाखों फैन पानी पानी  हो गये होंगे।

ट्वीटर पर शेयर की कुछ तस्वीरें – प्रिया ने हाल ही में ट्विटर पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है, इन तस्वीरों ने प्रिया को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। वैसे प्रिया ने हाल ही में एक ट्विट किया था जिसमे उन्होंने बोम्बे फिल्म में काम कर चुके अरविन्द स्वामी के साथ काम करने से मना कर दिया था।

रेप पर भी किया था ट्विट – प्रिया ने पिछले साल एक ट्विट रेप पर भी किया था। उनके उसी ट्विट ने इन्हें बहुत सुर्खियाँ दिलाई थी। वैसे उन्हें उस ट्विट के बाद निंदा का शिकार भी होना पड़ा था। प्रिया अक्सर ऐसे ही मामलो में फंस जाती है।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button