Hindi

विद्या बालन बनेगी इस  बायोग्राफी में भारतीय राजनीति की सबसे पॉवरफुल लेडी ‘इंद्रा गांधी’

विद्या बालन अपनी बेहतरीन अदाकरी के लिए जानी जाती है, हाल ही में विद्या के बारे में खबर आई थी की वो प्रेग्नेट है. हालंकि इस बारे में को आधिकारिक पुष्टि नही हुई मगर अब खबर विद्या के अगले प्रोजेक्ट के बारे में आ  रही है.

खबरों की मानें तो विद्या जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.ये  एक वेब सीरीज होगी. विद्या अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या भारतीय राजनीति की पॉवरफुल लेडी के लुक में खुद को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

उनका मानना है कि ये रोल मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है. इस वेब सीरीज में इंदिरा गांधी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के हर पहलू को छुआ जाएगा.

ये वेब  सीरीज पत्रकार सागरिका घोष की किताब Indira: India’s most powerful prime minister पर आधारित होगी.

ये किताब हाल ही में रिलीज हुई है जिसमे इंद्रा गाँधी की के लाइफ के कई पहलुओं को दिखाया गया है.

वेब सीरीज की शूटिंग जल्द शुरू होगी. विद्या का रोल तो फाइनल हो गया है लेकिन बाकी की कास्टिंग जारी है. सब कुछ फाइनल होने के बाद मेकर्स सीरीज की आधिकारिक घोषणा करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button